बागपत के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल ने मांग की है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की परीक्षा अध्ययन केंद्रों पर कराई जाए। इससे छात्र कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सकेंगे
नई दिल्ली, जेएनएन। बागपत के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल ने मांग की है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की परीक्षा अध्ययन केंद्रों पर कराई जाए।इससे छात्र कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सकेंगे। इस संबंध में स्कूल की ओर से एक पत्र लिखकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से गुहार लगाई गई है।पत्र में लिखा है, कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई की तरह ही राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के छात्रों की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को भी स्थगित किया गया था। हर साल देश के लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं। पर अब तक परीक्षा की तिथि न आने के चलते छात्र चिंतित हैं और उनका तनाव बढ़ रहा है।बताया जा रहा है कि एनआईओएस ने अप्रैल 2020 में यह परीक्षाएं निश्चित की थीं और इसके लिए हर जिले में दो से तीन केंद्र बनाए गए। पर कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सिर्फ दो तीन केंद्र पर परीक्षा कराना उचित नहीं होगा। इससे हर केंद्र पर हजारों छात्र आएंगे और संक्रमण का खतरा होगा।इसलिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया गया है कि एनआईओएस के छात्रों के अध्ययन केंद्रों को ही उनके परीक्षा केंद्र बना दिए जाएं। ऐसी ही व्यवस्था सीबीएसई में की गई है और वहां स्वकेंद्र परीक्षा होने जा रही है।स्कूल के मुताबिक स्वकेंद्र परीक्षा से ही छात्रों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा। इससे शारीरिक दूरी का पालन करना भी आसान होगा।