जागरण संवाददाता, औरैया : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक व प्रधानाचार्य के देयकों के भुगतान कराए जाने की मांग की है। कहा कि लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।डीआईओएस को दिए ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले किसी भी शिक्षक व प्रधानाचार्य के देयकों का भुगतान अधतन नहीं किया गया है, जो कि लॉकडाउन की विषय परिस्थितियों में अत्यधिक खेदजनक है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से 31 मार्च तक पेंशन, जीपीएफ भुगतान किए जाने के स्पष्ट निर्देश पूर्व से ही विद्यमान है। जनपद के सभी प्रकरण जनवरी माह में ही कार्यालय में प्राप्त करा दिएगए थे। जिसकी जांच परख के उपरांत उन्हें फरवरी माह में ही उप शिक्षा निदेशक कार्यालय कानपुर प्रेषित कर दिया जाना चाहिए था। पंरतु अज्ञात कारणों से कुछ प्रकरण लगभग तीन माह व्यतीत होने के बावजूद कार्यालय में धूल खा रहे हैं और 31 मार्च तक उन पर कोई आपत्ति भी नहीं लगाई गई। उन्होंने कार्यालय स्तर पर लंबित समस्त प्रकरणों को मंडल स्तर पर प्रेषित कर समस्त प्रकरणों संबंधित देयकों का भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की है। इस मौके पर जिला मंत्री साध्येश सिंह गौर मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...