लखनऊ : अवध विश्वविद्यालय के छात्र डिग्री के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
हिन्दुस्तान संवाद ,अयोध्या डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों को अब उपाधि प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए काउंटर पर नहीं आना पड़ेगा बल्कि ऑनलाइन आवेदन करना होगा।विश्वविद्यालय ने देशव्यापी लॉकडाउन में काउंटर के माध्यम से उपाधि वितरण की प्रक्रिया पर एहतियातन रोक लगा दी है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। साथ ही पोस्टल चार्जेज का भी ऑनलाइन भुगतान करते हुए आवेदन फार्म को पूरित करना होगा।अवध विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के निर्देश पर ऐसे छात्र-छात्राएं जो उपाधि के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे ऑनलाइन शुल्क के साथ आवेदन फार्म को पूरा भरना होगा। फार्म में उपलब्ध कराए गए आवेदक के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय की ओर से उपाधि को प्रेषित किया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं उपाधि के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके हैं एवं पोस्टल चार्जेज का भुगतान नहीं किया है वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने उपाधि आवेदन के पूर्व में निर्गत रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने पते का विवरण भरते हुए पोस्टल चार्जेज का भुगतान कर सकते हैं।
आवेदक के पते पर स्पीड-पोस्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय की ओर से उपाधि को प्रेषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में प्रॉविजनल प्रमाण-पत्र प्राप्त किए जाने की सुविधा पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध है। ऑनलाइन निर्गत प्रॉविजनल प्रमाण-पत्र का सत्यापन किसी भी संस्थान की ओर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई सर्टिफिकेट लिंक के माध्यम से सत्यापन किया जा सकता है। उपकुलसचिव ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में किसी भी छात्र-छात्रा को विश्वविद्यालय परिसर में आकर उपाधि प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है। विश्वविद्यालय के काउंटर से उपाधि या प्रमाण पत्र किसी भी दशा में वितरित नही किया जाएगा।