प्रयागराज : सीबीएसई एक दिन में आधे बच्चे ही आएंगे स्कूल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज आईसीएसई से सम्बद्ध शहर के सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य की ओर से जुलाई में स्कूल खुलने पर ऑड- इवेन पैटर्न पर बच्चों को बुलाने के निर्णय के बाद अब सीबीएसई भी जुलाई में इसी तर्ज पर बच्चों को स्कूल बुलाने पर विचार कर रहा है।सीबीएसई से जुड़े स्कूल 15 जुलाई को बोर्ड परीक्षा पूरी होने के बाद ही खुल सकते हैं। इसके लिए सीबीएसई हर राज्य और जिलों के स्कूलों से उनके इलाके की जानकारी जुटा रहा है। बोर्ड ग्रीन जाेन वाले जिलों के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन से भी अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने पर विद्यार्थियों को ऑड-इवेन पैटर्न पर स्कूल आना होगा। ऑड-इवेन पैटर्न विद्यार्थी के रोल नंबर से तय किया जाएगा। इसमें हर एक विद्यार्थी हफ्ते में तीन दिन स्कूल आ सकेंगे। शेष तीन दिन विद्यार्थियों को घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास से जुड़ना होगा। इसे स्मार्ट क्लास की मदद से पूरा किया जायेगा। सीबीएसई स्कूल खुलने पर बच्चों के कोर्स को समय पर पूरा करने पर मंथन करेगा। बोर्ड की ओर से कक्षा का समय न बढ़ाकर शनिवार के हाफ डे स्कूल को फुल डे कर दिया जायेगा।पहली कक्षा से 12वीं तक के कोर्स को कम समय में पूरा कराने पर मंथन चल रहा है। इसके लिए शिक्षकों ने एकेडमिक इवेंट को कम करके पढ़ाई पर ही फोकस करने पर सहमति दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर रखने के लिए कुछ दिनों तक मास प्रेयर को बंद किया जाएगा। *बच्चों के लिए बंद होगी स्कूल कैंटीन* इस दौरान स्कूल प्रबंधन स्कूल कैंटीन को बंद रख सकते हैं। बच्चों को घर से टिफ़िन लाना होगा। स्कूल आते समय बस में एक सीट पर एक बच्चे को बैठाने की बात चल रही है। यह भी तय किया गया है कि अभिभावकों से स्कूल तक बच्चों को पहुंचाने और ले जाने का आग्रह किया जायेगा। स्कूल में सामूहिक खेल पर कुछ दिनों तक रोक लगायी जा सकती है।