प्रयागराज : एनसीईआरटी निःशुल्क दे रहा ई- बुक डाउनलोड करने की सुविधा, पहली से बारहवीं तक की ई-बुक की पीडीएफ वेबसाइट पर उपलब्ध
प्रयागराज। लॉकडाउन के दौरान स्कूल बन्द हैं, बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। ऑनलाइन में बिना किताब के बच्चों की पढ़ाई कठिन हो गई है। किताब की समस्या से परेशान बच्चों की मदद के लिए एनसीईआरटी आगे आया है।एनसीईआरटी ने पहली से बारहवीं तक की सभी किताबों को ऑनलाइन ई-बुक के रूप में जारी कर दिया है। बच्चे एवं अभिभावक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर किताब डाउनलोड कर सकते हैं।सीबीएसई के निर्देश पर बिना परीक्षा का आयोजन किए ही पहली से नौवीं और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोशन तो दे दिया परन्तु उन्हेंं किताबें नहीं मिल सकी हैं। किताब की दुुकानें भी बंंद हैंं। बच्चों के लिए दूरदर्शन पर कक्षाओं का संचालन हो रहा है। ऐसे में ई.बुक भी बच्चों के लिए काफी कारगर हो सकती है।
किताब इस तरह करें डॉउनलोड
ई-बुक डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट ncert.nic.in को ओपन करें। इसके बाद पब्लिकेशन कॉलम को क्लिक करें। इसमें ई-बुक्स पर क्लिक करें। इसके बाद टेक्सट बुक वन टू 12 पीडीएफ के विकल्प को खोलें। इसमें क्लास, सब्जेक्ट, बुक विकल्प चुनने के बाद किताब पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखने लगेगी। बच्चे चाहें तो ऑनलाइन भी उसे पढ़ सकते हैं और पीडीएफ को डाउनलोड कर ऑफलाइन भी अध्ययन किया जा सकता है।