गोरखपुर : शिक्षा में निवेश से ही किसी समाज का होगा विकास- शिक्षा महानिदेशक
शिक्षकों के लिए आयोजित 10 दिवसीय नेतृत्व क्षमता विकास कार्यशाला का समापन
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान और एजुलीडर्स यूपी की ओर से आयोजित 10 दिवसीय वेबिनार आधारित ऑनलाइन नेतृत्व क्षमता विकास कार्यशाला का शुुक्रवार को समापन हुआ। शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा कि वर्तमान में शिक्षक टेक्नोसेवी बने हैं। शिक्षण प्रशिक्षण प्रक्रिया में तकनीक का प्रयोग कर बच्चों और खुद को गुणवत्ता शिक्षा देने और लेने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश के असली निर्माता शिक्षक हैं। शिक्षा में सर्वाधिक निवेश करके ही किसी समाज का विकास होता है।एसआईईटी की निदेशक ललिता प्रदीप ने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षक खुद की प्रेरणा से अपने स्कूलों और अपने पूरे समुदाय का नेतृत्व करें।एजुलीडर्स टीम के संयोजक और राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एजुलीडर्स समुह के गठन व कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नई दिल्ली की विशेषज्ञ डॉ. चारु मलिक, आस्ट्रिलयन काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च की अनुराधा शर्मा, एमिटी यूनिवर्सिटी की प्रो. जयन्ती श्रीवास्तव, कोलकाता यूनिवर्सिटी की प्रो. सुदेशना लहरी, बीएसए बस्ती अरुण कुमार, ओएनजीसी के विषेषज्ञ डॉ पंकज श्रीवास्तव, गोरखपुर से दीप्ति मिश्रा ,ब्रजेश नाथ त्रिपाठी ,प्रभात त्रिपाठी ,शशिकला यादव ,भारती शुक्ला ,रेहाना शमीम ,संतोष सिंह,संगीता भास्कर,डॉ० पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।