जो लोग पहले फार्म भर चुके हैं उनके फार्म हो चुके हैं लॉक
जिन अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर बंद थे उन्हें दी गई सुविधा
विशेष संवाददाता --राज्य मुख्यालय 69000 शिक्षक भर्ती में बंद मोबाइल नंबर वाले अभ्यर्थी अब फार्म भर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर बदला है, उन्हें नंबर बदलने की सुविधा वेबसाइट पर दी जा रही है। नए मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से वे शिक्षक भर्ती का फार्म भर सकेंगे। शिक्षक भर्ती के फार्म भरने की आखिरी तारीख 26 मई है। अभ्यर्थी लम्बे समय से मोबाइल नंबर में बदलाव की सुविधा देने की मांग कर रहे थे लेकिन विभाग फर्जीवाड़े की आशंका के चलते ये सुविधा अभी तक नहीं दे रहा था। अब जब 1.30 लाख फार्म भरे जा चुके हैं तो एक दिन पहले ही विभाग ने यह सुविधा दी है कि नए नंबर पर आए ओटीपी से फार्म भरे जा सके। इसके अलावा प्राप्तांक या पूर्णांक में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। नाम आदि में अक्षरों के हेरफेर के लिए शपथपत्र लिया जाएगा। वहीं अंतरजनपदीय तबादले की मांग न करने का शपथपत्र भी अभ्यर्थी देंगे। इस शिक्षक भर्ती में 3 से 6 जून तक काउंसिलिंग होनी है। अभ्यर्थियों को जिलों में जाकर अपनी काउंसिलिंग करवानी होगी और इसी समय उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।