एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

प्रयागराज : इलाहाबाद विवि की प्रवेश परीक्षा तीन अगस्त से, विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम

0 comments
प्रयागराज : इलाहाबाद विवि की प्रवेश परीक्षा तीन अगस्त से, विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं तीन अगस्त से शुरू होंगी। इविवि के प्रवेश प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया। 15 अगस्त से स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। दाखिले की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू की जाएगी। अगर परिस्थितियां ठीक रहीं तो इविवि प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया के इसी कार्यक्रम को लागू करेगा।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार तीन एवं चार अगस्त को स्नातक और पांच अगस्त को बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा होगी। छह एवं सात अगस्त को इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं कराई जाएंगी पीजीएटी-1 यानी परास्नातक के फॉर्मल पाठ्यक्रमों एमए, एमएससी, एमकॉम आदि के लिए प्रवेश परीक्षाएं 10 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। वहीं, 11 से 14 अगस्त तक पीजीएटी-2 यानी परास्नताक के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं होंगी। एलएलबी और एलएलएम की प्रवेश परीक्षा आठ अगस्त, बीएड/एमएड की प्रवेश परीक्षाएं 11 से 14 अगस्त और एमबीए एवं एमबीएआरडी की प्रवेश परीक्षाएं भी 11 से 14 अगस्त के बीच कराई जाएंगी। इस बीच स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने की तैयारी है, ताकि 15 अगस्त से दाखिले की खिड़की खोल दी जाए।

पिछली बार आए थे 1.5 लाख आवेदन

पिछली बार इविवि और संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए कुल एक लाख 14 हजार 940 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। आवेदन करने वालों में 64 फीसदी छात्र और 34 फीसदी छात्राएं थीं। इनमें 858 दिव्यांग अभ्यर्थी भी शामिल थे।

बाद में घोषित होगी क्रेट की तिथि

इविवि प्रशासन ने संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) की तिथि घोषित नहीं की है। इविवि प्रशासन ने कॉलेजों से पीएचडी की सीटों की संख्या का ब्यौरा मांगा है। क्रेट के लिए अब तक आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की जा सकी है। सीटों का ब्यौरा मिलने के बाद क्रेट के लिए आवेदन शुरू होगा और क्रेट की तिथि भी घोषित की जाएगी।

अब तक आए दस हजार आवेदन

इविवि एवं संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की  प्रक्रिया चल रही है। लॉकडाउन के मद्देनजर इविवि प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की है। प्रवेश के लिए शुक्रवार शाम तक कुल 33108 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और इनमें से 10007 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली।आईपीएस के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 5361 रजिस्ट्रेशन एवं 170 आवेदन, बीएएलएलबी के लिए 2046 रजिस्ट्रेशन एवं 918 आवेदन, एलएलबी के लिए 2697 रजिस्ट्रेशन एवं 1084 आवेदन, स्नातक के लिए 14791 रजिस्ट्रेशन एवं 6014 आवेदन, परास्नातक के लिए 6895 रजिस्ट्रेशन एवं 1203 आवदेन, बीएड के लिए 501 रजिस्ट्रेशन एवं 203 आवेदन, एमएड के लिए 133 रजिस्ट्रेशन एवं 50 आवेदन, एमएबी/एमबीएआरडी के लिए 210 रजिस्ट्रेशन एवं 89 आवेदन और एलएलएम के लिए 474 रजिस्ट्रेशन एवं 276 आवेदन हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।