फतेहपुर : संविलयन प्रक्रिया में हुआ बदलाव, अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय में होगा कम छात्र संख्या वाले विद्यालय का विलय, आदेश भी देखें
फतेहपुर : अपने मन चाहे जनपद में तैनाती पाने की उम्मीद लगाए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों पर कोविड-19 ने ग्रहण लगा दिया। शासन ने फिलहाल वर्ष 2020-21 में स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। बेसिक शिक्षा विभाग में गैर जनपद स्थानांतरण के लिए सामान्य आवेदन 1169 जकि पारस्परिक के 236 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इस आवेदन के बाद शासन ने इन पर सहमति की मुहर लगाई थी। दिसंबर माह में जिले स्तर पर अभिलेखों की जांच के लिए आवेदकों को बुलाकर काउंसिलिंग भी करा दी गई थी। परिवार छोड़कर दूसरे जनपद में नौकरी करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए स्थानांतरण की चाहत रही है। कोरोना वायरस के फैलने से शासन ने सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर इसे लागू कर दिया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी पत्र मिल गया है। फिलहाल अब स्थानांतरण नहीं हो सकेंगे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...