नई दिल्ली : छात्रों द्वारा पंजीकरण कराए गए स्कूलों में होगी परीक्षा, परिणामों को लेकर भी HRD मंत्री ने दी अहम जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अधिकारियों ने बताया कि बची हुई परीक्षाओं का आयोजन उन स्कूलों में ही होगा जहां छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। परीक्षा देने के लिए छात्रों को किसी अन्य केंद्र में जाने की जरूरत नहीं है। छात्र-छात्राएं अपने स्कूल में ही परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन छात्रों को स्वयं करना होगा। उन्हें अपने साथ सैनिटाइजर ले जाना होगा और अपना चेहरा मास्क से कवर करना होगा। ये जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने भी दूरदर्शन पर सभी छात्रों को दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि परिणाम जल्द घोषित हों, जिससे छात्र भविष्य की योजना बना सकें या हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकतें।
बता दें कि बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की। 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई और 12वीं की परीक्षा 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 जुलाई से सख्त नियमों के अनुसार आयोजित की जाएंगी। ध्यान दें कि COVID-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लॉकडाउन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। लंबे इंतजार के बाद अब परीक्षा तिथि फिर से जारी हुई हैं।
12वीं कक्षा के लिए लंबित परीक्षा पूरे देश में आयोजित होगी जबकि 10वीं कक्षा की शेष परीक्षा केवल उत्तर पूर्व दिल्ली के लिए आयोजित की जाएंगी। उत्तर पूर्व दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी ।