नई दिल्ली : IGNOU June TEE exam 2020 इग्नू ने स्थगित कीं सभी परीक्षाएं
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपनी सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं। संस्थान ने कहा है कि परीक्षा के 15 दिन पहले इग्नू इस बाबत जानकारी देगा। इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान दिया जाएगा। शिक्षार्थियों को पर्याप्त समय देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 31 मई तक असाइनमेंट, एग्जाम फॉर्म जमा करने और पुनः प्रवेश की तारीखों को पहले से ही बढ़ा दिया गया है।
प्रो. नागेश्वर राव ने कहा, 'कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते 1 जून से शुरू होने वाले जून 2020 टर्म एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि बाद में तय होगी।'