प्रयागराज : KBC में 25 लाख जीतने वाली ऊषा यादव को 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में मिले 123 नंबर
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अंकपत्र बुधवार सुबह www.atrexam.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिए।अभ्यर्थी 29 मई तक इसे वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। अंकपत्र जारी होने के तुरंत बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने डाउनलोड भी कर लिया। शिक्षक भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। अमिताभ बच्चन की मेजबानी में प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति शो में पिछले साल सितंबर में 25 लाख रुपये जीतने वाली मेजा रामनगर की रहने वाली ऊषा यादव को 123 नंबर मिले हैं।बता दें कि 23 सितंबर 2019 को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के शो में प्रयागराज के उरुवा क्षेत्र की ऊषा यादव ने 25 लाख रुपए जीत लिए। यहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने भी कहा था कि वह शिक्षक भर्ती के रिजल्ट का इंतजार कर ही है। केबीसी में शुरुआत के कई सवालों पर वह डगमगाई लेकिन कई कठिन सवालों का जवाब देकर उन्होंने 25 लाख रुपए जीतने में कामयाबी हासिल की थी। ऊषा यादव ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों को खूब हंसाया था।
केबीसी में पूछे गए ऊषा यादव से कुछ खास सवाल और उनके जवाब?
प्रश्न: महाभारत के अनुसार, इनमें से किसके 100 भाई थे?
A:देवकी B:गंधारी C:सुभद्रा D:दुशाला
उत्तर -D:दुशाला
प्रश्न: केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्तमंत्री कौन थीं?
A:निर्मला सीतारमण B:मीराकुमार C:सरोजनी नायडू D:इंदिरा गांधी
उत्तर -D:इंदिरा गांधी
प्रश्न: इंटरनेशनल महिला टी-20 वर्ल्ड कप में किस भारतीय खिलाड़ी ने शतक लगाया?
उत्तर - हरमनप्रीत कौर
प्रश्न: भगत सिंह के साथ असेंबली में बम फेंकने वाले इनमें कौन थे?
A:सुखदेव B:राजगुरु C:चंद्रशेखर आजाद, D:बटुकेश्वर दत्त
उत्तर -D:बटुकेश्वर दत्त
प्रश्न: काला अजर बीमारी का टीका Urea Stibamine किसने ईजाद किया ?
उत्तर - A:उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी