बहराइच : वित्तीय प्रबंधन हेतु पीoएफoएम०एस0 प्रणाली लाग करने के सम्बंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच दिनांक : 05.05.2020
पत्रांक : एस0एस0ए0/379-86/2019-20 प्रेस विज्ञप्ति
वित्तीय प्रबंधन हेतु पीoएफoएम०एस0 प्रणाली लाग करना।
बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं में विद्यालय प्रबंध समिति स्तर तक धनराशि के हस्तानान्तरण की प्रक्रिया को त्वरित एवं पारदर्शी पूर्वक धनराशि के हस्तानान्तरण व्यय एवं वित्तीय डेटा विश्लेषण सुनिश्चित करने के लिए जनपद के जिला परियोजना कार्यालय व उसके अधीनस्थ कार्यालयों यथा ब्लाक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, न्याय पंचायत व एस०एम०सी0 स्तर में पी०एफ०एम०एस० प्रणाली लागू करने का निर्णय किया गया है। पूर्व वर्षो में विभिन्न स्तर पर अप्रयुक्त पड़ी हुई धनराशि की समस्या के समाधान में भी पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली उपयोगी होगी। पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर समग्र शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान) में जनपद के ब्लाक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, न्याय पंचायत व एस०एम०सी० स्तर के समस्त इम्पलीमेंटिंग एजेन्सियों का पंजीकरण किया जा चुका। पी०एफ०एम०एस० पोर्टल के माध्यम से धनराशि अन्तरण का कार्य पूरे प्रदेश में प्रारम्भ करने से पूर्व जनपद लखनऊ के सरोजनी नगर विकास खण्ड में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पीoएफ0एम0एस0 प्रणाली लागू कर दी गयी है। आगामी वर्ष 2020-21 में जिला परियोजना कार्यालय व उसके अधीनस्थ कार्यालयों में यथा ब्लाक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, न्याय पंचायत व एस०एम०सी0 स्तर में पी०एफ०एम०एस० प्रणाली लागू कर दी जायेगी। इस कार्य हेतु जिला परियोजना कार्यालय में पी०एफ०एम०एस० मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर दिया गया है।
(दिनेश कुमार यादव) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच
(मुकेश कुमार गौतम) सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी एस0एस0ए0, बहराइच