लखनऊ : UPSEE 2020 1.73 लाख आवेदन,1.48 लाख की फीस जमा
वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊ।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ( एकेटीयू) के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्र आगे ही नहीं आ रहे हैं। तमाम कोशिश के बावजूद कुल 1,73,907 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें, भी सिर्फ 1,48,729 ने है फीस जमा की है। अभी तक जो आवेदन प्राप्त मिले हैं, उसके अनुसार बीटेक की कुल एक लाख 42 हजार सीटों के सापेक्ष उतने भी आवेदन नहीं प्राप्त हुए हैं।कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा -2020 की ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है।
यूपीएसईई-2020 के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है। यह चौथी बार है जब एकेटीयू ने एसईई के आवेदन की तिथि को बढ़ाया है। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन तिथि को बढ़ा कर 03 जून, 2020 कर दिया गया है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि लॉकडॉउन के कारण आवेदन की संख्या काफी कम है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए अनुरोध को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।