महराजगंज : नौतनवांं के शिक्षक स्व0 राममिलन प्रसाद जी के परिवार को शिक्षकों के सहयोग से जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी बी एस एस जगदीश प्रसाद शुक्ल बी ई ओ तारकेश्वर पाण्डेय के हाथों ₹157000 दी गई सहायतार्थ राशि साथ ही जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने उनके आश्रित के लिए बी एस ए से की नौकरी की मांग
भगवानपुर नौतनवा महराजगंज
रिपोर्टर BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम
विकास क्षेत्र नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय मधपुर के शिक्षक राममिलन प्रसाद जी का 17 जून को आकस्मिक निधन हो गया था आज उनके घर जाकर नौतनवांं के शिक्षक स्व0 राममिलन प्रसाद जी के परिवार को शिक्षकों के सहयोग से जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी बी एस एस जगदीश प्रसाद शुक्ल बी ई ओ तारकेश्वर पाण्डेय के हाथों ₹157000 दी गई सहायतार्थ राशि उनकी पत्नी को सौंपा गया उसी समय उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने उनके आश्रित के लिए बी एस ए से की नौकरी की मांग की इस पर जिलाबेसिक अधिकारी ने उनके आश्रित को उनकी योग्यता के अनुसार जल्द से जल्द फ़ाइल प्रस्तुत करने को कहा|
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय ब्लॉक मंत्री मनौवर अली अंसारी ब्लॉक कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद राकेश कुमार बाल्मीकि अरुण कुमार भण्डारी आशुतोष कुमार रवि प्रकाश कन्नौजिया राजकुमार यादव यशोदा नन्द भारती शैलेष कुमार भारती लक्ष्मीपुर के ब्लॉक मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी गिरिश चौधरी संजय जायसवाल शिव शंकर मद्धेशिया हरप्रीत सिंह अंगद पांडेय रामबेलास चौधरी गुड्डू मनीराम प्रसाद राजेन्द्र प्रसाद राजेन्द्र चौधरी अरुण कुमार पासवान दिनेश त्रिपाठी पवन कुमार शुक्ला कमलानन शुक्ला शत्रुघन सिंह चंद्रभानु प्रसाद शिब्बन प्रसाद राना गोबिन्द प्रसाद साहनी अमिता पाठक गौरव शुक्ला संजय सुनील कुमार उमेश चंद यादव विनोद कुमार गौतम हरि प्रसाद त्रिपाठी गोबिंद साहनी महेन्द्र यादव गणेश प्रसाद श्रीबंश प्रसाद श्रीप्रकाश पाठक राजेश कुमार मिश्रा अरविन्द कुमार त्रिपाठी रवि प्रकाश सुभाष चंद्र गुड्डू उमेश चंद यादव विक्रम प्रसाद अनिल सिंह मार्कण्डेय त्रिपाठी नरेश कुमार गिरजाशंकर अरुण कुमार पासवान आदि शिक्षक साथियों उपस्थित रहे शिक्षक परिवार के इस सहयोग हेतु ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं समस्त ब्लॉक कार्यसमिति ने इस लाकडाउन में इतनी मात्रा में सहयोग देने हेतु ब्लॉक नौतनवा के सहयोग राशि लेने वाली टीम एवं सभी सम्मानित शिक्षकों साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया|
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...