प्रयागराज : यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र 22 जुलाई तक कर सकते हैं स्क्रुटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन
स्क्रूटनी संबंधी सभी जानकारियां यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई हैं अपडेट
स्क्रूटनी के लिए 500 रुपये प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए जिसमें लिखित व प्रयोगात्म परीक्षा के लिए अलग अलग शुल्क देना होगा
आवेदन को सिर्फ रजिस्टर्ड डाक द्वारा ही भेजना होगा किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जाएगे
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम 27 जून को जारी कर दिए गए है। जिसमें से यूपी बोर्ड दसवीं कक्षा में 23 लाख 982 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। हाईस्कूल में 83.3 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इंटरमीडिएट में कुल 18 लाख 54 हजार 99 छात्र पास हुए हैं।आपको बता दें कि इस परीक्षा के अंकों से जो अभ्यर्थी असंतुष्ट हैं। वे 22 जुलाई तक स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि स्क्रूटनी संबंधी सभी जानकारियां यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की गई हैं। जो छात्र-छात्राएं किसी विषय की स्क्रुटनी कराना चाहते हैं, वे विषय के अनुसार फीस चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में शुल्क जमा कर सकेंगे। स्कूटनी ऑनलाइन भरे आवेदन को डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट उसके साथ सत्यापन किया हुआ मूल चालान पत्र के साथ रजिस्टर्ड डाक द्वारा बोर्ड की क्षेत्रीय कार्यालय में 22 जुलाई,202 तक भेजना होगा।परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी के लिए 500 रुपये प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए जिसमें लिखित व प्रयोगात्म परीक्षा के लिए अलग अलग शुल्क देना होगा। आवेदन को सिर्फ रजिस्टर्ड डाक द्वारा ही भेजना होगा। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जाएगे।