लखनऊ : यूपी के 100 ब्लॉक विकसित होंगे आकांक्षी जिलों की तर्ज पर, आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा की योजनाओं की होगी मानिटरिंग, महाराजगंज मेंं ये हैैं ब्लाक पनियारा, नौतनवां, मिठौरा, महाराजगंज, परतावल, निचलौल
शिखा श्रीवास्तव--राज्य मुख्यालय प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिलों की तर्ज पर अब यूपी के 100 ब्लॉक भी विकसित किए जाएंगे। इनमें उन्हीं संकेतकों पर काम किया जाएगा जो आकांक्षी जिलों के लिए तय किए गए हैं। 34 जिलों में ये ब्लॉक छांटे गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद इन ब्लॉकों में सुधार की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बीते दिनों नीति आयोग के एक प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कुछ ब्लॉकों को भी इस तरह से विकसित करने के लिए निर्देश दिए। अब वे विकास खण्ड छांटे जा चुके हैं। इन ब्लॉक की मॉनिटरिंग के लिए भी एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और नियमित मॉनिटरिंग होगी। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इन संकेतकों के आधार पर 31 मार्च 2020 तक के आंकड़े मांगे हैं और अगले दो वर्षों के लिए वर्षवार लक्ष्यों को निर्धारित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य व पोषण व शिक्षा की योजनाओं के जुड़े 30-30 फीसदी संकेतक, कृषि व जल संरक्षण के 20 फीसदी संकेतक, 10 फीसदी मूलभूत सुविधाएं, 5-5 फीसदी संकेतक आर्थिक व कौशल विकास से जुड़े हैं। विभिन्न संकेतकों के लिए तीन महीने, छह महीने और एक साल में सर्वे कर योजना परखी जाती है और फिर आगे की योजनाओं में इसके हिसाब से परिवर्तन किया जाता है।
इन ब्लॉकों को चमकाया जाएगा
एटा- साकित, जैठारा, अवागढ़बलिया-चिलकहर, मनियार, बांसडीह, रसरा, पांडह, गरवार, हनुमानगंज, सोहांव
बरेली-शेरगढ़, फतेहगंज, बहेड़ी, मंझगंवा, रिच्चा
बाराबंकी- निंदूरा, पूरेदेलाल
बांदा-बबेरू, कमासिन, बिसांदा
बस्ती- विक्रमजोत, सल्तुआ गोपालपुर, कुंदरहा, हरैया
बदायूं-कादरचौक, उसवा, आसफपुर, वजीरगंज, सलारपुर, अम्बियारपुर
कासगंज-सोरो, गंगडुण्डवारा, अमांपुर
कौशाम्बी-मंझनपुर, कौाशम्बी, विष्णुपुरा
महाराजगंज- पनियारा, नौतनवां, मिठौरा, महाराजगंज, परतावल, निचलौल
महोबा-कबरी
बिजनौर-कोतवाली, नजीबाबाद
मिर्जापुर-हलिया, राजगढ़, मड़िहान, नागरसिटी, पहरी
पीलीभीत-पूरनपुर
प्रयागराज-मांडा, कोराव, बहरिया
संतकबीर नगर- सांठा, पौली, बघोली
संत रविदास नगर- औराई
संभल-रजपुरा, जुनवाई, गुन्नौर, बनियाखेरा, संभल, असमोली, पंवासा
देवरिया-गौरी बाजार
फर्रुखाबार-रजेपुर, नवागंज
जालौन-जालौन, रामपुरा
अम्बेडकरनगर-भियांव, टाण्डा, भीटी
अलीगढ़- गंगिरी
गोण्डा-रुपैडीह, पंडरी कृपाल, बभनजोत
गोरखपुर-बासंगावं, कैम्पियरगंज, ब्रह्मपुर
गाजीपुर- मर्दाह,रोटीपुरसादात, देवकाली, बिरनो, बराचंवर
ललितपुर-मदवराअमेठी-शुकुल बाजार, जामो, जगदीशपुर
जौनपुर-रामपुर, मछलीशहर
रामपुर-सैद नगर
लखीमपुर खीरी- ईसानगर, रमियाबेहड़, बांकेगंज, धौरहरा
सीतापुर-बिसवां
हरदोई- संडीला