नई दिल्ली : एचआरडी मंत्री ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिये जारी किया वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर, देखें Direct Link
Published By: Pankaj Vijay | लाइव हिन्दुस्तान टीम,नयी दिल्ली
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने बुधवार को 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिये वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जो कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में उन्हें घर से पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगा। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उच्च माध्यमिक कक्षा के लिये वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी करते हुए कहा, 'कोविड-19 जनित परिस्थितियों के मद्देनजर राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा विकसित 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया।' इससे पहले कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के लिए वैकल्पिक कैलेंडर जारी किए जा चुके हैं।
मंत्री ने कहा कि यह वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्कूल के प्रधानाचार्यों और अभिभावकों को ऑनलाइन शिक्षण संसाधनों का उपयोग करके कोविड -19 के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटते हुए सकारात्मक तरीकों के जरिये सीखने और उपयुक्त परिणामों की प्राप्ति में मदद करेगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि कैलेंडर में दिव्यांग बच्चों (विशेष आवश्यकता वाले बच्चे) सहित सभी बच्चों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसमें ऑडियोबुक, रेडियो कार्यक्रम, वीडियो कार्यक्रम और इससे जुड़े लिंक शामिल हैं।
कैंलेडर के Direct Link
1. Alternative Academic Calendar for Students Primary-English
2. Alternative Academic Calendar for Students Primary-Hindi
3. Alternative Academic Calendar for Students Upper Primary-English
4. Alternative Academic Calendar for Students Upper Primary-Hindi
5. Alternative Academic Calendar for Students Secondary-English
6. Alternative Academic Calendar for Students Secondary-Hindi
7. Alternative Academic Calendar for Students Higher Secondary-English
8. Alternative Academic Calendar for Students Higher Secondary-Hindi
NCERT Guidelines : स्कूलों को गाइडलाइन भेजेगी एनसीईआरटी , हर विषय से कम होंगे 4 चैप्टर
इस कैलेंडर में शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाते समय टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया टूल के उपयोग की बात कही गई है।