नई दिल्ली : महज 12 साल की उम्र में मणिपुर बोर्ड की 10वीं परीक्षा पास कर रचा इतिहास
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला मणिपुर के चुराचंदपुर जिले के आईजैक पॉलालुंगमुआन वैफेई ने मात्र 12 साल की उम्र में मणिपुर बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र बनकर राज्य में इतिहास रच दिया।आईजैक माउंट ऑलिव स्कूल, कांगवई के छात्र हैं। उन्होंने 15 जून को जारी किये गए बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 72 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। वे नवंबर 2019 में 12 साल का हो गये थे। आईजैक 15 साल से कम उम्र के पहले छात्र हैं जिन्होंने यह परीक्षा दी है।नियमों के अनुसार इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए। मणिपुर बोर्ड के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्यों द्वारा नवंबर 2019 के अंतिम सप्ताह में आईजैक पर किए गए मनोवैज्ञानिक परीक्षण के आधार पर यह स्वीकृति दी थी।प्रशासनिक सदस्यों ने आईजैक की मानसिक उम्र और बेहतर आईक्यू को देखते हुए "स्पेशल केस" करार दिया था।आईजैक ने इसके लिए कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं सबसे कम उम्र में परीक्षा देने वाला छात्र बना परंतु परिणाम से थोड़ा निराश हूं। मै टॉप 20 में आने की उम्मीद कर रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आने वाली परीक्षाओं में और बेहतर करने के लिए मेहनत करूंगा। आईजैक की इच्छा आईएएस ऑफिसर बनने की है।क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग रिम्स इम्फाल के अनुसार आईजैक का आईक्यू 141 है। आईजैक के पिता जेनखोलियन वैफेई ने कहा, "मैं अपने बेटे को यह मौका देने के लिए मुख्यमंत्री सहित सरकार का बहुत आभारी हूं।" यह हमारे परिवार के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।”