सत्र 2021-22 से लागू होगी नई व्यवस्था, 20-20 नंबर का होगा आंतरिक मूल्यांकन,80 नंबरों का होगा थ्योरी का पेपर
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की ओर से बारहवीं के छात्रों में रचनात्मकता को और बढ़ाने, उनमें तार्किक सोच विकसित करने और शिक्षा की उपयोगिता समझाने के लिए बारहवीं के मूल्यांकन में बड़ा बदलाव किया है। वर्ष 2022 से अब अंग्रेजी, गणित और हिंदी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं के पेपर में अब 20-20 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन होगा। इसका आदेश बोर्ड से संचालित शहर के 16 विद्यालयों में पहुंच गया है। आदेश के मुुताबिक बारहवीं के अंग्रेजी और गणित के पेपर में पुरानी व्यवस्था के मुताबिक 100 अंकों की लिखित परीक्षा होती है। लेकिन नई योजना के तहत अब थ्योरी का पेपर 80-80 नंबर का होगा। वहीं प्रैक्टिकल के लिए 20-20 नंबर निर्धारित किया है। अंग्रेजी के पहले और दूसरे पेपर में स्पीकिंग, लिसनिंग पर पांच पांच नंबर तो राइटिंग के आंतरिक और बाहरी मूल्यांकन पर 5-5 यानी कुल 20 नंबर दिए जाएंगे। जिन विषयों पर विद्यार्थियों को प्र्रोजेक्ट बनाना होगा उसे भी बोर्ड की ओर से गणित और अंग्रेजी के लिए अलग अलग जारी कर दिया है। बोर्ड का मानना है कि इससे बच्चों के अंदर विषय को और अच्छे से समझने की सोच विकसित होगी। वो केवल रट्टा मार एजुकेशन तक ही सीमित नहीं रहेंगे। - विज्ञान और वाणिज्य में है पहले से है आंतरिक मूल्यांकन बारहवीं के विज्ञान और वाणित्य के पेपर में पहले से ही 20-20 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन मौजूद है। पहली बार गणित, अंग्रेजी और हिंदी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में आंतरिक मूल्यांकन को शामिल किया गया है। जानकारों की माने तो इससे बच्चों के अंदर थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल में भी बेहतर करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। थोड़ी सी मेहनत से उन्हें आसानी 80 से अधिक नंबर दिला सकेंगे। - कोट सीआईएससीई की ओर से बारहवीं के गणित, अंग्रेजी के साथ भारतीय भाषाओं में पहली बार आंतरिक मूल्यांकन का फैसला किया गया है। 20-20 नंबर का मूल्यांकन होगा, वहीं थ्योरी का पेपर 80 नंबर का होगा। इसकी सूचना शिक्षकों के साथ बच्चों को दी जा रही है।
अजय शाही, अध्यक्ष स्कूल एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर