कोरोना संक्रमण में अभी तक का सबसे बड़ा कोरोना बम बुधवार को फूटा। जनपद में शिक्षक और प्रवासी श्रमिक समेत 18 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सिकंदराबाद में 8, बुलंदशहर और अरनिया में 3-3, ककोड़ में 2, पहासू और खुर्जा क्षेत्र में एक-एक पॉजिटिव मिला है। दो संक्रमित ऐसे हैं जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट मौत के बाद आई है। जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है। इनमें 4 की मौत हो चुकी है और 95 ठीक हो चुके हैं।
अब 58 उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिकंदराबाद के मंडावरा गांव में मिले 10 वर्षीय बालक के शिक्षक पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला मदनभटट निवासी कोरोना से मरे व्यापारी के माता-पिता भी पॉजिटिव आए हैं। कायस्थवाड़ा निवासी कोरोना से मरे सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी के संपर्क में आने से पांच और सरागवीबाड़ा निवासी एक सहित कुल 8 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
सिकंदराबाद को हॉटस्पॉट घोषित कर डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दौरा कर बाजार बंद करा दिया। देवीपुरा में पॉजिटिव की मां-पत्नी भी संक्रमितनगर के देवीपुरा मोहल्ले में दो दिन पूर्व पॉजिटिव मिले युवक की मां, पत्नी और एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
देवीपुरा पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर रखा है। प्रवासी ठेकेदार के परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव अरनिया क्षेत्र के गांव क्यौली निवासी दिल्ली से आए ठेकेदार की मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब उसके परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्रवासी मजदूर मिला पॉजिटिव पहासू क्षेत्र के गांव बाघऊ में प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया गया है कि वह अपने गांव में तमिलनाडू से आया था। उधर, ककोड़ क्षेत्र के गांव दस्तूरा में मां-बेटा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मिले युवक का भाई मसूरी उत्तराखंड में पॉजिटिव मिला था। खुर्जा नगर की एक युवती पॉजिटिव की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल चिट्टा में भर्ती कराया गया है। इनके संपर्क वालों को क्वारंटाइन सेंटर भेजकर उनके सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं। -डा.भवतोष शंखधर, सीएमओ