महराजगंज : महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने 18 सौ शिक्षकों से आनलाइन संवाद किया
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद शुक्रवार को आनलाइन वीडियो मीट के जरिए जिले के 1877 शिक्षकों से संवाद किया। उनको कायाकल्प, मिशन प्रेरणा व जिले को प्रेरक जिला बनाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने का जज्बा भरा। आनलाइन वीडियो मीट में महानिदेशक के मोटीवेशन से शिक्षक कायल दिखे। समस्याओं के समाधान का सुझाव देते हुए शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के आनलाइन कार्यक्रम हर माह होना चाहिए। वीडियो मीट में सीधे महानिदेशक से आनलाइन रूबरू होने से शिक्षकों को प्रेरणा मिली है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्लक्ट्रेट सभागार में आनलाइन वीडियो मीट कार्यक्रम शुरू हुआ। एक तरफ से महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद थे। दूसरी तरह डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल, बीएसए जगदीश शुक्ल, सभी बीएसए व विकास कार्यों से जुड़े अधिकारी भी शामिल थे। इस कार्यक्रम को आनलाइन अपने मोबाइल व लैपटाप से 1877 शिक्षक भी जुड़े थे। अपने विचार व कमेंट बाक्स में लिख रहे थे। महानिदेशक ने परिषदीय विद्यालय के कायाकल्प का मुद्दा उठाया। सितंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम व सीडीओ ने सभी विकास से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में सबसे पहले विद्यालय के कायाकल्प का काम होगा। उसके बाद दूसरे निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। डीएम ने महानिदेशक के सामने निचलौल क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय बंजारी पट्टी गिहरिया को आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत करते हुए सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को प्रेरणा लेकर उसी तर्ज पर अपने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को संवारने का आह्वान किया।