आजमगढ़ : विवि के लिए जमीन खरीदने को 19 करोड़ मंजूर
प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ में नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जिले की सदर तहसील में किसानों से जमीन खरीदने के लिए 19.13 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। जिलाधिकारी आजमगढ़ ने सदर तहसील के महलिया, दौलतपुर व मोहब्बतपुर गांव में किसानों से विश्वविद्यालय परिसर एवं पहुंच मार्ग के लिए जमीन खरीदने का प्रस्ताव शासन के उच्च शिक्षा विभाग को भेजा था। इसमें परिसर के लिए 4.7333 हेक्टेयर एवं पहुंच मार्ग के लिए 1.7246 हेक्टेयर को मिलाकर कुल 6.4576 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव योगेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि वर्तमान सर्किल रेट के चार गुना दर पर जमीन की खरीद के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 19.13 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि इस धनराशि का उपयोग चालू वित्तीय वर्ष में ही कर लिया जाए और इसका उपयोग किसी अन्य मद में न किया जाए।