वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज:सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी/पीजीटी 2013 के रिक्त 402 पदों पर भर्ती में हीलाहवाली से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एलनगंज की ओर से की गई भर्ती के शेष पदों को हाईकोर्ट ने प्रतीक्षा सूची से भरने के आदेश दिए थे। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में 18 से 22 फरवरी तक मध्य काउंसिलिंग कराई गई।काउंसिलिंग का परिणाम अंतिम तिथि 22 फरवरी को ही घोषित होना था लेकिन तीन माह से भी अधिक समय बीतने के बावजूद शिक्षा निदेशालय न तो परिणाम घोषित कर रहा और न ही चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी कर रहा। इसके उलट शिक्षा निदेशालय दो बार से उन लोगों को उक्त पदों पर दावेदारी सिद्ध करने का अवसर दे रहा है जो पूर्व में किसी संस्था में चयनित हो चुके हैं। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का तर्क है कि काउंसिलिंग के बाद पूर्व के चयनित अभ्यर्थियों को अवसर देना हास्यास्पद है। इससे उनकी नियुक्ति प्रक्रिया में बेवजह देरी हो रही है। जबकि हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था कि काउंसिलिंग का परिणाम आवंटित संस्था के साथ निदेशालय अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे।
इनका कहना है :
प्रदेश महामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के लालमणि द्विवेदी का कहना है कि पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर दिया जा चुका है। यदि उन्हें और मौका देना था तो काउंसिलिंग से पहले दिया जाना चाहिए था। काउंसिलिंग के बाद इसका कोई औचित्य नहीं है। नियुक्ति में देरी दुर्भाग्यपूर्ण है।