प्रयागराज : यूपीपीएससी ने फिर बदला एग्जाम कैलेंडर, जुलाई की बजाय अगस्त में होगी पीसीएस मेन्स 2019 परीक्षा
मुख्य संवाददाता,प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा ( PCS Mains Exam 2019 ) अब जुलाई नहीं अगस्त में होगी। आयोग ने 9 जून को जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर में आंशिक बदलाव कर दिया है। पूर्व में यह परीक्षा 25 जुलाई से प्रस्तावित थी लेकिन अब 25 अगस्त से यह परीक्षा प्रस्तावित की गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा (आईएएस) 2019 का इंटरव्यू जुलाई में होना है। इस वजह से पीएसीएस 2019 का मेंस आगे बढ़ा दिया गया है ताकि पीसीएस 2019 मेंस देने वाले जो परीक्षार्थी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में इंटरव्यू के लिए सफल हुए हों, उन्हें परेशानी न हो। बता दें कि लॉकडाउन के कारण सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफल जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नहीं हो सका है, उनका इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होना है।वैसे इस बदलाव से वे प्रतियोगी काफी खुश हुए हैं, जिन्होंने पीसीएस 2018 का मेंस दिया है और पीसीएस 2019 मेंस के लिए भी सफल हुए हैं। ऐसे प्रतियोगी पीसीएस 2019 मेंस से पहले पीसीएस 2018 का अंतिम परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे। समय कम होने से पीसीएस 2019 मेंस से पूर्व 2018 का अंतिम परिणाम घोषित हो पाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन पीसीएस 2019 मेंस जुलाई की बजाय अगस्त में होने पर अब इस बात की पूरी संभावना है कि इससे पूर्व पीसीएस 2018 मेंस का अंतिम परिणाम घोषित हो जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि नौ जून को जारी परीक्षा कैलेंडर की बाकी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित अवधि में कराई जाएंगी।