हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ यूपी मदरसा बोर्ड का परीक्षाफल जून के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा। मदरसा बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। दो रेड जोन इलाकों में मूल्यांकन कार्य दूरी से शुरू होने की वजह से समय से पूरा नहीं हो सका था।मदरसा बोर्ड के कुलसचिव आरपी सिंह बताते हैं कि इसी सप्ताह मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। परीक्षाफल तैयार करने के बाद 25 से 30 जून के बीच घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जालौन व अमरोहा में कापी मूल्यांकन चल रहा है। जो पूरा होने वाला है। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में इस साल डेढ़ लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...