नई दिल्ली : एनटीए नीट परीक्षा 2020 एनटीए नीट यूजी परीक्षा को लेकर वायरल हो रहा फर्जी नोटिस, रहें सावधान
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला । नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के स्थगित होने को लेकर एक फर्जी अधिसूचना वायरल हो रही है। इसमें कहा गया है कि अगस्त में होने वाली नीट यूजी परीक्षा स्थगित हो गई है। जबकि, असल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा को लेकर ऐसी कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है। यह फर्जी अधिसूचना है जिसे लेकर विद्यार्थी सावधान रहें। पीआईबी ने भी इसे लेकर विद्यार्थियों को सचेत किया है। प्रेस इंफ्रोर्मेशन ब्यूरो फैक्ट चेक का भी कहना है कि यह फर्जी अधिसूचना है और विद्यार्थी इस तरह के नोटिस को लेकर सावधान रहें।व्हाट्सअप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फर्जी अधिसूचना में कहा जा रहा है कि अगस्त में होने वाली नीट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में पीआईबी ने विद्यार्थियों से इस नोटिस को लेकर सावधान रहने की अपील की है। पीआईबी का कहना है कि नीट परीक्षा को स्थगित करने को लेकर एनटीए ने कोई नोटिस जारी नहीं किया है। नीट यूजी परीक्षा पहले 26 जुलाई को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। पीआईबी ने इसे लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट भी किया है। पीआईबी का कहना है कि विद्यार्थी एनटीए की तरफ से जारी होने वाले किसी भी अधिसूचना से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी जरूर लें। एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है। दरअसल, जो फर्जी संदेश वायरल हो रहा है उसमें एनटीए का नाम लिखा हुआ है जिसकी वजह से कई विद्यार्थी उसे सच समझ रहे थे और साझा भी कर रहे थे।