नई दिल्ली : यूपीआरटीओयू एडमिशन 2020 उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरु, ऑनलाइन करें आवेदन
छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट या अप्लीकेशन पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म के जरिए कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय यानि यूपीआरटीओयू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न अध्ययन केंद्रों के माध्यम से संचालित विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। जो छात्र यूपीआरटीओयू एडमिशन 2020 का इंतजार कर रहे थे, वे विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, uprtou.ac.in या अप्लीकेशन पोर्टल admission.onlineuprtou.in पर उपलब्ध कराये गये यूपीआरटीओयू ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2020 की जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी है।उम्मीदवार नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से माध्यम से 2020-21 प्रॉसपेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के एक मात्र मुक्त विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना 1999 में हुई थी और इसका मुख्यालय प्रयागराज जिले के फाफामऊ में है। विश्वविद्यालय द्वारा इस समय 105 पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं और ये स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम हैं।यूपीआरटीओयू के इन पाठ्क्रमों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, एमएससी, पीजीडीसीए, लाइब्रेरी साइंस, पत्रकारिता, योगा में डिप्लोमा, कृषि डेयरी, डायटिशियन, न्यूट्रीशन, फ्रूट एंड वेजिटेबल में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स आदि प्रमुख हैं।
ऐसे करें आवेदन
यूपीआरटीओयू एडमिशन 2020 के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय के अप्लीकेशन पोर्टल admission.onlineuprtou.in पर विजिट करने के बाद ‘अप्लाई फॉर’ सेक्शन में से सम्बन्धित कोर्स के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जा सकते है।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश से सम्बन्धित कोई भी जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश पाठक से उनके मोबाइल नंबर 7525048042 पर संपर्क करके ली जा सकती है। हालांकि, विश्वविद्यालय ने दो अन्य कर्मचारियों के मोबाइल नंबर 7525048104 और 7525048106 हेल्पलाइन के तौर पर जारी किये हैं।