लखनऊ : छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक में 24 जुलाई व पोस्ट मैट्रिक में पहली अगस्त से करने होंगे आनलाइन आवेदन
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय प्रदेश के अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के कक्षा 10 से नीचे की कक्षाओं में पढ़ने वाले गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राएं आगामी 24 जुलाई से छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन करने की यह प्रक्रिया 12 अक्तूबर तक अनवरत जारी रहेगी। इसी क्रम में कक्षा दस से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले उपरोक्त वर्ग के छात्र-छात्राएं आगामी पहली अगस्त से 5 नवम्बर तक छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसमें कक्षा 11 व 12 के अलावा स्नातक, परास्नातक, मैनेजमेंट, इंजीनियरिगं, मेडिकल, नर्सिंग आदि पाठ्यक्रमों से संबंधित छात्र-छात्राएं शामिल हैं। आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र-छात्राओं द्वारा जरूरी संलग्नकों के साथ शिक्षण संस्था में पहली सितम्बर तक जमा करना होगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से इन दोनों श्रेणियों के छात्र-छात्राओं और इनसे संबंधित शिक्षण संस्थाओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। विभाग के छात्रवृत्ति प्रभारी सिद्धार्थ मिश्र ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं की छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में शामिल होने के लिए पहली जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन किए जाएंगे। नई संस्थाओं के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करने, मास्टर डाटा में सारी सूचनाएं भरकर अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने की कार्यवाही भी इसी अवधि में पूरी की जाएगी। राज्य से बाहर की नयी संस्थाएं पासवर्ड केलिए 31 अगस्त तक ही आनलाइन आवेदन कर सकती हैं।इसी क्रम में प्री मैट्रिक कक्षाओं की छात्रवृत्ति के लिए प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की कार्यवाही 6 जुलाई से 30 अगस्त के बीच की जाएगी इसी दरम्यान जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष सभी प्रपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नई संस्थाओं के मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त किया जाएगा। मास्टर डाटा में सभी सूचनाएं भरकर अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर भी किये जाएंगे।