प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र का इंटरव्यू 25 को
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी है। साक्षात्कार 25 जून को होगा। हालांकि, साक्षात्कार में केवल उन तीन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जिन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।बाकी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पहले ही हो चुका है। 25 को इंटरव्यू पूरा होने के बाद उसी दिन रिजल्ट जारी होने की संभावना भी है। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर समाज शास्त्र के 273 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर चुका है और 28 फरवरी को इंटरव्यू भी करा चुका है लेकिन, इस बीच परिणाम से असंतुष्ट कुछ अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल कर दी थी।न्यायालय ने 17 जून को आदेश दिया कि याची अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराकर अंतिम चयन परिणाम शीघ्र घोषित कर दिया जाए। आदेश आने के बाद साक्षात्कार दे चुके अभ्यर्थी आयोग में लगातार प्रत्यावेदन दे रहे थे कि याची अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराकर रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जाए। आयोग ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जल्द ही सभी विधिक प्रक्रियाएं पूरी करते हुए सोमवार को बैठक बुला ली और इनमें प्रस्ताव पारित किया गया कि याची अभ्यर्थी रोहित वर्मा, आयुष रंजन चौधरी और वीरेंद्र कुमार को 25 जून को निर्धारित साक्षात्कार में आमंत्रित किया जाता है। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार संबंधित अभ्यर्थी आयोग के पोर्टल से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।