लखनऊ : 25 जनपदों में होगी पॉलिटेक्निक की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ। पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए होने वाली ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के केंद्र घट गए हैं। पहले करीब 40 जनपदों में प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी थी लेकिन परीक्षा की तारीख नजदीक आते-आते केंद्रों की संख्या घटा दी गयी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहली बार पॉलिटेक्निक में लेटरल एंट्री और इंजीनियरिंग व फार्मेसी छोड़कर अन्य ग्रुप की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होने जा रही है। परिषद सचिव एसके वैश्य के मुताबिक जिस एजेंसी को काम दिया गया था वह एजेंसी कोरोना के चलते सभी 40 जनपदों में काम पूरा नहीं कर पाई है। इसके चलते अब कुल 25 जनपदों में ही कराने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा 25 जुलाई को होनी प्रस्तावित है जबकि इंजीनियरिंग व फार्मेसी में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को होगी।