लखनऊ : समाजशास्त्र को 26 छात्र सहायक आचार्य पद पर चुने गए
विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के 17 विद्यार्थियों का भी हुआ है चयन
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता यूपी उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के 26 छात्रों को सहायक आचार्य के रूप में सफलतापूर्वक हासिल की है। सफल उम्मीदवारों को 1278 लोगों के एक पूल से चुना गया था, जिन्हें राज्य के चारों ओर 273 पदों को भरने के लिए अंतिम साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था। सफल छात्र में अंशुल सिंह, घनश्याम गुप्ता, नीतू सिंह, सूर्यकांत भारती, शंभू दयाल कुशवाहा, संदीप वर्मा, मुकेश मोहन, दयाल सरन, सूरज, रमन, दीपांक्ष पॉल, अनीश कुमार, शालिनी यादव, विवेकानंद, मृदुल पटेल, सुबुल पटेल , अमृता सिंह, सुशील, मनोज, पंकज, राजेश, विकास, मोनिका, रूचि, अवनीश, अनुपम शामिल हैं। उनमें से कुछ पहले ही पीएचडी कर चुके हैं और कुछ अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यलय के हिंदी विभाग से भी 17 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य पदों के लिए चुना गया है।
*लक्ष्य तय करते नियमित पढ़ाई से पाई सफलता*
सफल अभ्यर्थी अंशुल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपना लक्ष्य पहले ही तय कर लिया था। उसके हिसाब से नियमित रूप से पढ़ाई शुरू की। गोमती नगर में निवास करने वाली अंशुल सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की शोध छात्रा भी हैं।