प्रयागराज : 29 जुलाई 2020 को 181 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
निज संवाददाता,प्रयागराज | उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड में दाखिले की जिम्मेदारी इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली है। इसके लिए पूरे प्रदेश में 29 जुलाई को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। इसी कड़ी में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) ने परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस बार मंडल के 181 केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारी है। पीआरएसयू जल्द केंद्र निर्धारण की रिपोर्ट बनाकर लखनऊ विश्वविद्यालय को भेजेगा। ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-22 में बीएड में दाखिले के लिए 14 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च थी। इस बीच प्रदेशभर से करीब पांच लाख लोगों ने आवेदन किया। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राज्य के विश्वविद्यालयों को परीक्षा केंद्र निर्धारण का जिम्मा सौंपा गया है। प्रयागराज मंडल में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) विश्वविद्यालय को नोडल बनाया गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। मंडल में कुल 181 परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं। प्रयागराज में सर्वाधिक 156, प्रतापगढ़ में 15 कौशाम्बी एवं फतेहपुर में पांच-पांच केंद्र बनाए जाएंगे। हरेक सेंटर पर अधिकतम 300 छात्र-छात्राओं को ही बैठने की अनुमति होगी। केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया 29 जून को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।