नई दिल्ली : सिर्फ 4 विषय में पास हुए 100% छात्र, दो विषयों में सभी फेल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली | यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 27 जून 2020 को जारी कर दिया गया। यूपी बोर्ड के रिजल्ट में वैसे तो इस साल पहले से अच्छा रिजल्ट आया है लेकिन रिजल्ट के कई अजीबो-गरीब आंकड़े भी सामने आए हैं। यूपी बोर्ड की ओर से जारी विषयवार पास प्रतिशत की सूची में नृत्यकला, आशुलिपि एवं टंकण, सिन्धी और पंजाबी चार ऐसे मात्र विषय रहे जिसमें 100 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। वहीं दो विषय नेपाली और तमिल ऐसे रहे जिनका सफलता प्रतिश शून्य रहा। वहीं उड़िया और तेलगू दो ऐसे विषय थे जिनमें एक-एक छात्र ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन परीक्षा में भाग नहीं लिया।50 लाख से ज्यादा के छात्रों के जारी हुए इस बार के रिजल्ट में राज्य में 134 स्कूल ऐसे भी रहे जिनका रिजल्ट शून्य रहा। यानी यहां से एक भी छात्र पास नहीं हो सका। हाईस्कूल में शून्य रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या 87 जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट शून्य देने वाले स्कूलों की संख्या 47 रही।इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा आया है। हाईस्कूल में 83.31 फीसद और इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। एक तरफ महोबा और अमरोहा जिले के इंटर हाई स्कूल के नतीजे बहुत अच्छे गए हैं, वहीं यूपी बोर्ड के 134 स्कूल ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट जीरो फीसदी गया है। जीरो फीसदी का मतलब है कि इन स्कूलों में एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है। यूपी बोर्ड के रिजल्ट में हर साल ऐसे स्कूलों की लिस्ट निकाली जाती है। 2017 में 183 जबकि 2016 में 50 स्कूल ऐसे थे जिनका परिणाम शून्य था। 2015 में 11 स्कूल का एक भी बच्चा पास नहीं हो सका था। इस बार ये संख्या कहीं ज्यादा 134 है।