लखनऊ : विश्वविद्यालय में जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं के विरोध में 4000 छात्र
वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊ।लखनऊ विश्वविद्यालय में जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं के विरोध में चार हजार से ज्यादा छात्र खड़े हो गए हैं। इन छात्रों ने ‘कैंसिलेशन ऑफ लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजी एग्जामिनेशन' नाम से एक ऑनलाइन पिटीशन पर हस्ताक्षर करके नाराजगी जताई है। छात्रों का कहना है कि कोरोना दौर में विवि प्रशासन का परीक्षा कराने का फैसला घातक हो सकता है। गुरुवार शाम तक 4356 लोग पिटीशन के समर्थन में थे।बता दें कि लविवि में परीक्षा समिति की बैठक में 1 जुलाई से सेमेस्टर कक्षाएं संचालित करने और 7 जुलाई से वार्षिक परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया। हालांकि विवि का कहना है कि यह प्रस्तावित कार्यक्रम है।
ट्विटर पर भी परीक्षाओं का विरोध हो रहा है। राजकमल नाम के शख्स ने इस फैसले को छात्रों के भविष्य और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया। वहीं अनुकूल अवस्थी ने लिखा कि जब आईआईटी जैसे संस्थान परीक्षा रद्द कर सकते हैं तो लविवि क्यों जोखिम उठा रहा है? परा-स्नातक विषय सीट पंजीकरण एलएलबी 320 3300 एलएलएम 60 2000 एमकॉम प्योर 180 1000 एमएससी बॉ.135 700