नोएडा : बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आए 401 आवेदन
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : गरीब व वंचित वर्ग आने वाले बच्चों को निजी व बड़े स्कूलों में पढ़ने का मौका बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम देता है। जिले में अधिनियम के तहत दाखिले के लिए आवेदन करने का दस जून से दूसरा चरण शुरू हो चुका है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में अब तक 401 आवेदन आ चुके हैं। ऑनलाइन फॉर्म के सत्यापन का कार्य जारी है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन की प्रक्रिया दो मार्च में शुरू हो चुकी थी। कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते प्रक्रिया को बीच में बंद करना पड़ा था। पहले चरण के आवेदन की प्रक्रिया दो जून तक चली थी। इसके तहत आठ जून को लॉटरी निकाली गई थी। इसमें 3,100 बच्चों का चयन लॉटरी के जरिए हुआ था। वहीं, दाखिले के लिए आवेदन करने की दूसरे चरण प्रक्रिया दस जून से शुरू हो चुकी है। इसके तहत अब तक कुल 401 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं। दस जुलाई तक चलने वाली इस प्रक्रिया के तहत 15 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी।