महराजगंज : परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 42 विद्यालयों में बृहद मरम्मत कराये जाने हेतु धनराशि प्रेषित है फोटोग्राफ सहित उपभोग प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में ।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज
पत्रांंक/एस0एस0ए0/616-20 /2020-21
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
जनपद-महराजगंज।
महत्वपूर्ण/समयबद्ध
दिनांक: 08/06//2020
राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, विद्याभवन, निशातगंज लखनऊ के पत्रांक/नि0का0/एनएसएस/सत्यापन/बजट/2855/2019-20 दिनांक 27 सितम्बर, 2019 के कम में वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2019-20 में जनपद महराजगंज में परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 71 विद्यालयों में बृहद मरम्मत कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त के कम में परीक्षणोपरान्त 42 विद्यालयों में वृहद मरम्मत की धनराशि प्रेषित करते हुये निर्माण कार्य पूर्ण पूर्ण कराये जाने के पश्चात उपभोग प्रमाण पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे परन्तु प्रेषित शत-प्रतिशत धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र किसी भी विद्यालय का उपलब्ध नहीं कराया गया है। यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है, जबकि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र की मॉग की जा रही है।
उपरोक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 12.06.2020 तक प्रत्येक दशा में निर्धारित प्रारूप पर उपभोग प्रमाण पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कि स्थिति में संबंधित अध्यापक जिसके लिये वह स्वयं उत्तरदायी होगे माह जून 2020 का वेतन बाधित कर दिया जायेगा, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।
पृ०सं0/एस0एस0ए0/ /2020-21 तददिनांक। प्रतिलिपिः- निम्नलिखित अधिकारियों की सेवा में सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेरित
1. राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ0प्र0 निशातगंज लखनऊ।
2. जिलाधिकारी महोदय, महराजगंज।
3. मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज।
4. सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सप्तम् मंडल-गोरखपुर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज ।