प्रयागराज। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम जारी करने की तैयारी तेज हो गई है। बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम 27 जून को दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में अबकी बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कुल 5611072 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। 5130481 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 2020 की परीक्षा में 480591 रिजल्ट से पहले ही फेल हो गए।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में हाईस्कूल में 3024632 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इसमें से 279656 परीक्षा में अनुपस्थित रहे, परीक्षा में कुल 2744976 शामिल हुए। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 2586440 छात्रों में से 200935 अनुपस्थित रहे, 2385505 परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 480591 परीक्षा में शामिल नहीं होने के चलते परिणाम घोषित होने से पहले बाहर हो गए। यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले पहली बार दे सकेंगे कंपार्टमेंट: हाईस्कूल की तरह इंटरमीडिएट के छात्रों को भी पहली बार कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत किसी एक विषय में फेल परीक्षार्थी को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया है।