हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि बढ़ा दी। छात्र अब 26 जून के स्थान पर 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कोरोना और परीक्षा फार्म भरने में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। यह आवेदन अप्रैल-मई 2020 की सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए हो रहे हैं।विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों को सिर्फ ऑनलाइन फार्म जमा करना है। उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है। विश्वविद्यालय के बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट, इक्जम्टेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। उसके बाद स्नातक के छात्र संकायाध्यक्ष और परास्नातक के छात्र विभागाध्यक्ष के पास फार्म जमा करेंगे। सभी संकायाध्यक्षों को 6 जुलाई तक इसकी सूची परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी।वहीं, सहयुक्त महाविद्यालयों के बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट, इक्जम्टेड छात्र ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करके, इस संबंध में प्राचार्य को ई-मेल करेंगे, या उनके कार्यालय में फार्म जमा करेंगे। महाविद्यालयों को भी 6 जुलाई तक सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...