लखनऊ : शिक्षकों के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आवेदन 6 जुलाई तक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ।शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन मांग लिए गए हैं। 6 जुलाई तक पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
वर्ष 2018 से राष्ट्रपति पुरस्कारों के लिए मानक बना दिए गए और शिक्षकों के खुद आवेदन करने के बाद कई कमेटियों से इसका सत्यापन होता है। बीते दो वर्षों से केवल एक- एक शिक्षक को ही पुरस्कार मिल रहा है जबकि इससे पहले लगभग डेढ़ दर्जन शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाता था। चूंकि पुरस्कृत शिक्षकों को को दो वर्ष का अतिरिक्त सेवाकाल मिलता है लिहाजा इसके लिए बहुत ज्यादा जोड़तोड़ की जाती थी लेकिन पिछले दो वर्षों में इसमें सुधार किया गया।
वहीं राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवदेन लिए जा रहे हैं। इसके लिए 30 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। अभी तक लगभग एक दर्जन शिक्षकों ने ही आवेदन किया है। बीते दो वर्षों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भी मानक तय कर दिए गए हैं। दोनों ही पुरस्कारों के लिए जिला व राज्य स्तरीय कमेटियों की सिफारिश के बाद ही सूची तैयारी की जाती है। राज्य स्तरीय पुरस्कार में हर जिले से एक शिक्षक को पुरस्कृत करने की योजना है। हालांकि बीते वर्ष इसके लिए 49 शिक्षकों का चयन ही हो पाया था।