लखनऊ। कार्यालय संवाददाता कोरोना को देखते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने राज्य प्रवेश परीक्षा के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केन्द्रों को बढ़ाने के साथ एकेटीयू परीक्षा के दौरान 60 की जगह 24 छात्रों को ही बैठा कर परीक्षा दिलाएगा। साथ ही परीक्षा के दौरान छात्रों का मास्क लगाना अनिवार्य होगा। एसईई के समन्वयक प्रो विनीत कंसल के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग को ख्याल में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा एसईई 2 अगस्त को प्रस्तावित है।अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान एक कक्ष में 24 छात्रों के बैठने की ही व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले एक कमरे में 60 छात्र बैठ कर परीक्षा देते थे। प्रशासन के मुताबिक एसईई के लिए अभी तक सौ से अधिक केन्द्र बनाए जाते थे। इस बार पर परीक्षा केन्द्रों की संख्या दो सौ का आंकड़ा पार कर सकती है। इसके अलावा छात्र जिस जिले का होगा उसका केन्द्र भी वहीं बनाया जाएगा ताकि उसे परीक्षा देने के लिए दूर न जाना पड़े। प्रो कंसल ने बताया कि कॉलेजों से केन्द्र बनने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ इस बार केन्द्रीय विद्यालयों को भी परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकता है। इसके लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन से बात की जाएगी।उन्होंने बताया कि इससे पहले जो संस्थान परीक्षा केन्द्र बनते आए हैं। उनको दोबारा केन्द्र बनने के लिए आवेदन करना होगा। परीक्षा के दौरान संस्थानों का सेनीटाइजेशन कराया जाएगा। हर केन्द्र पर छात्रों के लिए सेनीटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...