लखनऊ : अनामिका प्रकरण के बाद जागा शिक्षा विभाग, 65 शिक्षकाओं की होगी जांच
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ गांधी विद्यालय में सामने आए अनामिका प्रकरण के बाद अब शिक्षा विभाग जागा है। इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं के सत्यापन की शुरुआत की गई है। राजधानी में संचालित सात कस्तूरबा स्कूलों के करीब 65 शिक्षिकाओँ के प्रपत्रों की जांच की जाएगी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि संविदा पर होने के कारण अभी इन शिक्षिकाओं के दस्तावेज जमा नहीं किए गए थे। अब, सभी शिक्षिकाओं के वास्तविक शैक्षिक दस्तावेज जमा कर लिए जाएंगे। हाईस्कूल समेत बीएड जैसे प्रमाण पत्रों और अंक पत्रों का भी सत्यापन जारी करने वाले बोर्ड और विश्वविद्यालय को भेजकर कराया जाएगा।बता दें कि , यह सत्यापन 18 जून तक किया जाना है। इसके संबंध में सभी विद्यालय प्रिंसिपल को सूचनाएं भेजी गई हैं। शिक्षिकाओं को वास्तविक शैक्षिक दस्तावेजों, आधार कार्ड और पहचान पत्र के साथ बीएसए कार्यालय में सुबह 10 बजे से रिपोर्ट करने को कहा गया है।