प्रतापगढ़ : 69 हजार शिक्षक भर्ती काउन्सलिंग 3 से 6 जून तक की तैयारियां पूरी-बीएसए
राजकीय इण्टर कालेज परिसर में होगी काउन्सलिंग
लॉक डाउन का कड़ाई के साथ पालन व सभी अभ्यर्थियों की होगी थर्मल स्कैनिंग,मास्क लगाना अनिवार्य
प्रतापगढ़। जनपद में 69 हजार शिक्षक भर्ती काउन्सलिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तीन जून से होने वाली शिक्षको की काउन्सलिंग प्रक्रिया जनपद के राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज परिसर में होगी । बीएसए ने बताया कि इस नई भर्ती में जनपद को 1330 शिक्षक मिलेंगे।
बीएसए ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में होने वाली काउन्सलिंग में शोसल डिस्टेंसिंग का बिशेष ख्याल रखे जाने के निर्देश दिए गए है। काउन्सलिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से कुल दस काउण्टर बनाये गए है ।बीएसए ने बताया कि परिसर में प्रवेश से पूर्व मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है। उन्हों बताया कि एक अभ्यर्थी से दूसरे अभ्यर्थी के बीच मे छह फीट की दूरी बनाई रखी जायेगी, मास्क लगाना जरूरी होगा और अन्य नियमो का कड़ाई के साथ पालन भी किया जाएगा। साथ ही साथ सैनिटाइजर व साबुन की व्यवस्था प्रत्येक काउंटर के पास उपलब्द्ध होगा।सभी काउंटर पर काउंसलिग प्रक्रिया खण्ड शिक्षाधिकारियों की देख-रेख में शांतिपूर्ण तरीके से की जाएगी। बीएसए ने बताया कि काउन्सलिंग की सुगमता के लिए प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ चार अतिरिक्त सहायकों की तैनाती की गई है।
बीएसए ने बताया कि काउन्सलिंग राजकीय इण्टर कालेज में 3 से 6 जून तक सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
शिविर सहायक सर्व शिक्षा अभियान हरिओमकार बख्स सिंह ने बताया शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक व मूल अभिलेख जैसे पहचानपत्र (आधार कार्ड,पैन कार्ड) निवास प्रमाणपत्र,जाति प्रमाणपत्र,चरित्र प्रमाणपत्र,विशेष आरक्षण प्रमाणपत्र,रुपये 100 का शपथ पत्र,04 रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो, डाक टिकट लगा हुआ दो लिफाफा एक फोर फोल्डर में रखकर,फोल्डर के ऊपर अपना नाम,पिता/पति का नाम,मोबाइल नंबर एवं वर्ग अंकित कर मूल पत्रावली तथा उक्त समस्त पत्राजात की दो सेट छाया प्रति काउन्सलिंग काउंटर पर जमा करना होगा। उन्होंने कहा है कि काउन्सलिंग पटल पर मूल अभिलेख मिलान के पश्चात अपनी उपस्थिति(उपस्थिति पत्रक) पर प्रत्येक दशा में अंकित कर मूल जमा रसीद अवश्य प्राप्त कर लें।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...