वाराणसी : 69000 शिक्षक भर्ती में मेरिट लिस्ट में पूर्वांचल का दबदबा, टॉप 50 में 27 स्थानों पर कब्जा
Published By: Yogesh Yadav | वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता
शिक्षक भर्ती की अंतिम लिस्ट में पूर्वांचल के अभ्यर्थियों की मेधा निखर कर सामने आई है। सूची में शीर्ष 50 नामों में 27 अभ्यर्थी पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के हैं। वाराणसी, आजमगढ़ और विंध्याचल मंडल से जुड़े दस जिलों की ही हम बात कर रहे हैं। यदि प्रयागराज और कौशांबी को भी शामिल कर लिया जाय यह संख्या बढ़ जाएगी।
टॉप 50 में लखनऊ और कानपुर जैसे जिलों के एक-एक अभ्यर्थी ही नजर आए। मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों के अंक और उनके विकल्प के आधार पर तैयार की गई है। मगर इससे जाहिर होता है कि टीईटी और लिखित परीक्षा में यहां के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
69500 लोगों की भर्ती को लेकर इस क्षेत्र के अभ्यर्थियों में काफी बेचैनी थी। पहली बार शिक्षक भर्ती के लिए उन्हें दो परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने पड़ी। एक बार उन्होंने टीईटी क्वालीफाई किया दूसरी बार उन्हें शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ा जिसे अभ्यर्थी बोलचाल की भाषा में सुपर टीईटी कहते हैं।