प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती में सरगना को रिमांड पर लेगी शिवकुटी पुलिस
प्रयागराज। शिवकुटी पुलिस नकल माफिया डॉ. केएल पटेल को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हुई नकल के मामले में केएल पटेल शिवकुटी से वांटेड है। पुलिस का कहना है कि रिमांड तैयार है। अब अदालत से अनुमति ली जाएगी।नकल माफिया डॉ. केएल पटेल को सोरांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब मामले की विवेचना एसटीएफ कर रही है। सरगना केएल पटेल को शिवकुटी थाने से भी वांटेड है। 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में नकल के मामले में भी गिरोह पकड़ा गया था। आरोपियों के बयान में केएल पटेल का नाम आया था। उसके बाद उसे उस मामले में भी वांटेड किया गया था। शिवकुटी पुलिस अब तक उससे पूछताछ नहीं कर रही पाई थी। 69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद शिवकुटी पुलिस ने अब केएल पटेल की रिमांड बनवाई है। इंस्पेक्टर शिवकुटी ने बताया कि अब अदालत से परमिशन लेकर केएल पटेल को रिमांड पर लिया जाएगा। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि अगर शिवकुटी पुलिस कस्टडी रिमांड पर पटेल को ले आती है तो उससे पूछताछ की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो उससे जेल में भी पूछताछ हो सकती है।