लखनऊ : 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल करने के लिए शिक्षामित्रों ने सीएम को पत्र लिखकर लगाई गुहार
लखनऊ : प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में विशिष्ट बीटीसी, बीएड धारक टीईटी समेत लिखित परीक्षा में शामिल शिक्षामित्रों को भी शामिल किए जाने की मांग उठाई है। इसे लेकर संगठन ने एक पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखा है।
संगठन का कहना है कि संगठन ने दो वर्षीय दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त टीईटी एवं लिखित परीक्षा उर्तीण शिक्षामित्र जो कि गलती से 69000 शिक्षक भर्ती में आवेदन करते समय शिक्षामित्र वाला कालम भरना भूल गये हैं। उन शिक्षामित्रों को आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाए। जिससे उनका भला हो सके।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...