लखीमपुरखीरी : 69000 शिक्षक भर्ती बीच में ही रोकनी पड़ी शिक्षकों की काउंसलिंग, दोपहर बाद आया आदेश तो विभाग ने लिया फैसला
Published By: Dinesh Rathour | हिन्दुस्तान संवाद,लखीमपुर-खीरी।
बुधवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग की शुरुआत हुई। पहले दिन दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को काउसंलिंग के लिए बुलाया गया। आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ सहित दूर-दराज जिलों के अभ्यर्थी सुबह ही अपने निजी वाहनों से पहुंच गए। कोई अपने वाहन से पहुंचा तो कोई किराए का वाहन लेकर पहुंचा। काउंसलिंग स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
व्यवस्थाएं तार-तार होने लगी। हालांकि पुलिस व विभाग के अधिकारियों की मेहनत से व्यवस्थाओं में सुधार के बाद काउंसलिंग शुरू हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर भर्ती पर स्टे होने की सूचनाएं आते ही काउंसलिंग कराने आए अभ्यर्थियों के चेहरे पर निराशा दिखने लगी। हालांकि काउसंलिंग चलती रही। दोपहर करीब तीन बजे के आसपास सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का प्रक्रिया स्थिगित होने का आदेश आया। इसके बाद आगे की सभी की काउसंलिंग निरस्त कर दी गईं।
69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए खीरी जिले में 2100 सीटें निर्धारित की गईं। भीड़ को देखते हुए शहर से बाहर अजय शांति डिग्री कालेज में काउंसलिंग की व्यवस्था कराई गई। सुबह से ही काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी पहुंचने लगे। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक-दो लोग आने के कारण भीड़ उमड़ पड़ी। रोड से कालेज तक के रास्ते पर जाम लग गया। कक्षों के अन्दर सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई।
सभी को जल्दी काउंसलिंग करानी थी इसलिए काउंटरों पर भीड़ दिखी। भीड़ को देखते हुए पुलिस को भी लगाया गया। यहां बैंकों ने भी अपने स्टाल लगा दिए। बैंक वालों ने इसलिए काउंटर लगाए कि अभ्यर्थियों को अपने बैंक में खाता खुलवाने के लिए सुविधाएं बता सकें। काउंसलिंग के लिए 15 से ज्यादा काउंटर बनाए गए। हेल्पडेस्क बनाई गई। विभाग के सभी कर्मचारी काउंसलिंग में लगे रहे।
सोशल मीडिया पर स्टे की चर्चा, चलती रही काउंसलिंग
काउंसलिंग की शुरुआत हुई थी कि कुछ देर बाद ही इस बात की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगीं की भर्ती प्रक्रिया पर स्टे हो गया है। लेकिन इसका कोई आदेश विभाग के अधिकारियों तक न पहुंचने के कारण काउंसलिंग चलती रही। दोपहर तीन बजे के आसपास सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का आदेश मिला। इसके बाद अफसरों ने कहा कि जो चाहे वह काउसंलिंग करा सकता है। न चाहे तो वापस जा सकता है।
प्रक्रिया स्थगित होने से मायूस हुए अभ्यर्थी
शहर में रहने वाली पल्लवी श्रीवास्तव शिक्षक भर्ती में चयनित हुई हैं। बुधवार को सुबह ही काउंसलिंग के लिए पहुंच गईं। दोपहर में काउंसलिंग पूरी हो गई। इस बीच पता चला कि प्रक्रिया पर रोक लग गई तो मायूस दिखीं।
पल्लवी श्रीवास्तव, लखीमपुर
लखनऊ से आई साक्षी मिश्रा सुबह ही पहुंच गई थी। दोपहर में काउंसलिंग पूरी हो गई। इस बीच पता चला कि इस प्रक्रिया पर स्टे हो गया है तो मायूस दिखी। लखनऊ से अपने वाहन से काउंसलिंग कराने पहुंची थी।
साक्षी मिश्रा, लखनऊ
लखनऊ से आई श्रुति गुप्ता भी अपने वाहन से काउसलिंग में भाग लेने पहुंची। काउंसलिंग हो गई। श्रुति ने बताया कि काउंसलिंग कराने के लिए सुबह ही घर से आई थी। अब आगे क्या होगा सरकार जाने।
श्रुति गुप्ता, लखनऊ
लखनऊ में रहने वाली निधि भी काउंसलिंग कराने पहुंची। निधि ने बताया कि काउसंलिंग हो गई है। आगे क्या होगा यह पता नहीं। वैसे सबकुछ पहले से ही तय करके काउंसलिंग करानी थी। जिससे अभ्यर्थी परेशान न होते।
निधि, लखनऊ