अम्बेडकरनगर : 69000 शिक्षक भर्ती के याचिकाकर्ता शिक्षामित्र की मौत, आज शाम को आने वाली है बेटी की बारात
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकरनगर 69000 शिक्षक भर्ती के याचिकाकर्ता शिक्षामित्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शिक्षामित्र की मौत से चंद घण्टे बाद हाथ में मेहंदी लगाने वाली बेटी के साथ पूरा परिवार सदमे में आ गया है। लोगों का कहना है कि भर्ती में विफलता रमाकांत सदमे में थे।
अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम कसेरुआ निवासी रमाकांत की वर्ष 2003 में प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में शिक्षामित्र के पद पर नियुक्ति हुई थी। पूर्ववर्ती सरकार ने शिक्ष मित्रों को स्थाई अध्यापक बनाने का निर्णय लिया तो अन्य शिक्षा मित्रों की तरह रमाकांत ने भी जिंदगी के हसीन सपने संजो लिए थे। सपनों पर कभी सरकार ने पेंच फंसाया तो कभी कोर्ट ने मामला अटका दिया। 69 हजार शिक्षक भर्ती से फिर कुछ आस जगी तो निराशा ही हाथ लगी।निराश रमाकांत की सदमे में शनिवार को मौत हो गई। रमाकांत की बेटी की शादी रविवार को है। गांव वालों के अनुसार शिक्षा मित्रों की मेरिट 40-45 से बढ़ाकर 60-65 करने के सरकार के निर्णय के विरोध में रमाकांत कई अन्य के साथ कोर्ट गए थे। कोर्ट से राहत न मिलने से रमाकांत इतना निराश हुए कि बेहद तनाव में आ गए कि रविवार को बेटी की बारात आने से और बेटी की डोली उठने से पहले ही रमाकांत की जिंदगी डोर शनिवार को ही टूट गयी।