प्रयागराज : 69 हजार भर्ती अभ्यर्थियों का जिला आवंटन जारी, काउंसिलिंग कल से
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जिला आवंटन सोमवार रात 10 बजे अधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर जारी कर दिया गया। बेसिक शिक्षा परिषद ने सोमवार दोपहर में ही 75 जिलों की लिस्ट जारी करने की तैयारी की थी। लेकिन उत्तरमाला से जुड़े विवाद की सुनवाई हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होने के कारण इसे जारी नहीं किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की निगाहें हाईकोर्ट के आदेश पर लगी थी। वे लिस्ट जारी होने से पहले आश्वस्त हो लेना चाहते थे कि कहीं भर्ती प्रक्रिया स्थगित तो नहीं कर दी गई।शाम को जब कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया तो उसके बाद लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई। इसी सूची के आधार पर अभ्यर्थी जिलों में 3 से 6 जून तक काउंसिलिंग कराएंगे। इस संबंध में मंगलवार को महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद सभी बीएसए से वीडियो कान्फ्रेसिंग भी कर सकते हैं। आवंटन सूची में 69 हजार पदों के सापेक्ष 67867 अभ्यर्थियों का नाम है। अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी पर्याप्त संख्या में नहीं मिलने के कारण इस वर्ग के लिए आरक्षित 1133 पद खाली रह गए।
लिस्ट में नाम आने के साथ ही रवानगी की तैयारी
शिक्षक भर्ती की लिस्ट में नाम आने के साथ ही अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए रवानगी की तैयारी शुरू कर दी। कोई अपनी प्राइवेट गाड़ी तो कोई ट्रैवेल्स की गाड़ी से आवंटित जिले तक पहुंचेगा।
दिनभर सोशल मीडिया पर चलती रही लाइव अपडेट
हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में उत्तरमाला सुनवाई की लाइव अपडेट सोमवार को पूरे दिन फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर चलती रही। कब सुनवाई शुरू हुई, कब कौन बहस कर रहा है, कब लंच हुआ, कब आदेश सुरक्षित हुआ पल-पल की खबर अभ्यर्थी साझा करते रहे। बेसिक शिक्षा विभाग के लोग भी इन्हीं माध्यमों के जरिए जानकारी जुटाते रहे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने ट्वीटर पर इश्यू डिस्ट्रक्ट लिस्ट 69000 नाम से अभियान भी छेड़ दिया जो 44 हजार से अधिक ट्वीट के साथ शाम 8.15 बजे ट्वीटर पर 28वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।
प्राप्तांक-पूर्णांक में गलती करने वालों ने शुरू किया प्रदर्शन
69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आवेदन में प्राप्तांक-पूर्णांक की गलती करने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इन अभ्यर्थियों की मांग है कि हलफनामा लेकर मूल दस्तावेजों के आधार पर काउंसिलिंग में शामिल कराया जाए। आशुतोष श्रीवास्तव कौशांबी, सुमित कुमार यादव सहारनपुर, नेहा यादव ललितपुर, मानिक चंद गुप्ता आजमगढ़ आदि ने अधिकारियों से मुलाकात की कोशिश की लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला। प्रयागराज के रोहित तिवारी का कहना है कि मंगलवार से तब तक अनशन करेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।
बीटीसी-डीएलएड प्रशिक्षुओं को वरीयता देने को पोस्टर अभियान
अभी 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी भी नहीं हुई की भविष्य की भर्तियों को लेकर बीटीसी-डीएलएड बेरोजगार चिंता में पड़ गए हैं। ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमाधारी प्रशिक्षुओं को बेसिक की नई भर्तियों में प्रथम वरीयता देने की मांग को लेकर पोस्टर अभियान शुरू किया है। इन प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना दिनांक में संशोधन करने की मांग की है। संगठन के विकास सिंह ने प्रथम वरीयता के लिए मुख्यमंत्री, एससीईआरटी, परीक्षा नियामक और बेसिक शिक्षा निदेशालय आदि को ई-मेल के माध्यम से मांगपत्र भेजा है। प्रशिक्षुओं की मांग है कि भविष्य में होने वाली सभी प्राथमिक की भर्तियों में बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षु, जो नियुक्ति के दिन से ही प्रशिक्षित होते हैं उनको प्रथम वरीयता दी जाए।