अमरोहा : काउंसलिग से निराश लौटे 706 बेसिक शिक्षक
अमरोहा : जिले को 706 बेसिक शिक्षकों की सौगात मिली थी। बुधवार को नए शिक्षकों की तैनाती के लिए राजकीय इंटर कालेज में काउंसलिग भी शुरू हो गई लेकिन, हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। इससे नई तैनाती पाने वाले शिक्षकों को निराश होकर लौटना पड़ा।बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक जिलेभर में 1558 उच्च एवं प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें 30,164 शिक्षकों की तैनात हैं। जिले में लंबे समय से 720 शिक्षकों की कमी चल रही है। पिछले दो साल पहले प्राथमिक शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए परीक्षा कराई गई। जिसमें 7961 सफल भी हो गए, लेकिन विपक्ष ने परीक्षा में चार प्रश्न गलत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। लंबे समय बाद कोर्ट ने राहत देते हुए दो दिन पहले सभी बेसिक शिक्षकों को नए शिक्षक तैनाती करने की हरी झंडी दे दी। इसमें अमरोहा को 706 नए शिक्षकों की सौगात मिली।बीएसए गौतम प्रसाद को शासन ने कांसलिग कर शिक्षकों की नई तैनाती कराने के निर्देश दिए। इसके अनुपालन में राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को सुबह दस बजे से काउंसलिग शुरू कराई। पहले दिन 390 शिक्षकों ने भाग लिया। अधिकारियों ने उन्हें ज्वाइनिग लेटर भी दे दिया लेकिन, अचानक हाईकोर्ट ने उनकी तैनाती पर रोक लगा दी। इस कारण नई तैनाती पाने वाले शिक्षक मायूस होकर घर लौट गए। जिला समन्वयक मदन पाल सिंह ने बताया हाईकोर्ट ने फिर नए शिक्षकों की तैनाती पर रोक लगा दी है।